सडक़ हादसे में युवक की मौत

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले में बीती रात घटित सडक़ हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

जहाजपुर पुलिस के अनुसार, रोजड़ी निवासी चांदमल पुत्र गोपाल मीणा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका बड़ा भाई सत्यनारायण 29 बीती रात साढ़े नौ बजे कार्यवश उलेला गया था। जहां ट्रक ने सत्यनारायण की बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में सत्यनारायण गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राहगीरों ने जहाजपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे भीलवाड़ा के लिए रैफर कर दिया गया। सत्यनारायण ने रास्ते में दम तोड़ दिया। शव को पुन: जहाजपुर अस्पताल लाया गया। पुलिस ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। चांदमल की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई।

Next Story