वृद्ध दंपती से लूटपाट का आरोपित कोटड़ा जेल से गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। शंभुगढ़ पुलिस बरसनी में वृद्ध दंपती के साथ हुई लूटपाट के मामले में उदयपुर के कोटड़ा सब जेल से नरेंद्र गुर्जर को प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार कर ले आई।
दीवान मदन लाल ने बीएचएन को बताया कि बरसनी निवासी ऋषभ जयसवाल ने शंभुगढ़ थाने में वारदात की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। ऋषभ ने रिपोर्ट में बताया कि 21 अगस्त 22 को उसके दादा-दादी घर पर ही थे। रात में बदमाश घर में घुस आये और मांदलिया, कनगती आदि जेवर व 8 से 9 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। इस वारदात में सात आरोपित पहले गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि ब्यावर सदर थाना इलाके के जौधखेड़ा निवासी नरेंद्र उर्फ रमसा उर्फ रामसिंह उर्फ लंबू पुत्र प्रभु गुर्जर की गिरफ्तारी शेष थी। यह आरोपित एक अन्य मामले में पकड़ा गया जो उदयपुर के कोटड़ा जेल में बंद था। पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट से नरेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।
