प्रसादी में गये दंपती व बेटे सहित चार जनों से मारपीट व धक्का-मुक्की, सोने की चेन लूटी

भीलवाड़ा बीएचएन। नाथ समाज के पारिवारिक प्रसादी कार्यक्रम में गये जौधाका खेड़ा के दंपती व उसके बेटे सहित चार जनों से आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर धक्का-मुक्की की ओर सोने की चेन भी छीन ली। घटना को लेकर आसींद पुलिस ने पीडि़त पक्ष की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया।
आसींद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जौधा का खेड़ा निवासी हेमी देवी, उसका पति धर्मीचंद, बेटा रामदेव व मुकेश पुत्र सुखदेव गुर्जर ने थाने में रिपोर्ट दी जिसमें फोकर गुर्जर, माधो गुर्जर, मुकेश, चंदू गुर्जर, सुखा गुर्जर व उगमा गुर्जर को आरोपित बनाया है।
परिवादी का कहना है कि उनके गांव के पास में जोगियों का बाडिय़ा में नाथ समाज में पारिवारिक प्रसादी कार्यक्रम था, जिसमें शरीक होने वे गये थे और खाना खाने के बाद सवा नौ बजे बहन पारसी के घर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आरोपित नशे में धुत्त होकर गाली देने लगे। धर्मीचंद ने पीछे देखा तभी आरोपित सामने आये और उन्हें थप्पड़ मारा। बचाने आई परिवादिया के साथ भी गाली-गलौच और धक्का-मुक्की की। रामदेव व मुकेश पर भी लाठियों से हमला किया। इस दौरान आरोपित माधो व फोखर ने रामदेव की फैंट पकड़ कर सोने की चैन लूट ली। फिर ये लोग धमकियां देने लगे कि पहले भी पंचायत भवन में तु और तेरा बाप बच गया,लेकिन अब मारेंगे और यहां तो गांव वालो ने बचा दिया पर रास्ते में बीसो आदमी हथिहार लेकर खडे है । इस धमकी के चलते परिवादीगण दूसरे रास्ते से आसींद पहुंचे और थाने में जाकर रिपोर्ट पेश की। पुलिस ने रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
