जिले में गोवा आम्र्ड के साथ पुलिस का फ्लैग मार्च

जिले में गोवा आम्र्ड के साथ पुलिस का फ्लैग मार्च
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए गोवा आम्र्ड के साथ पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।

भीलवाड़ा के आसींद थाना अधिकारी हंसपाल सिंह के नेतृत्व में दीवान श्रवण विश्नौई और जवानों ने कस्बे के साथ ही थाना क्षेत्र के अन्य गांवों मे फ्लैगमार्च किया। इसी तरह कोटड़ी में थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गोवा आम्र्ड पुलिस के जवानों ने कोटड़ी, सातोला का खेड़ा, नंदराय, मंशा, जबकि बनेड़ा थाना प्रभारी हीरालाल के नेतृत्व में बनेड़ा, सरदार नगर, मेघरास और काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी के नेतृत्व में काछोला, कंकरोलिया घाटी, थलकलां, जस्सुजी का खेड़ा, सरथला, जलिंद्री, मांगतला गांवों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने संवेदनशी बूथों का निरीक्षण कर ग्रामीणों को भयमुक्त मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Next Story