ट्रेन की चपेट में आये युवक की मौत

ट्रेन की चपेट में आये युवक की मौत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के जलिंद्री और अमरपुरा गांवों के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक की मानसिक स्थिति कमजोर थी।

काछोला थाने के दीवान राजेंद्र सिंह ने बताया कि कोटा-चित्तौडग़ढ़ रेलवे लाइन पर जलिंद्री और अमरपुरा के बीच बुधवार शाम एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक की मौत मौके पर ही हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया। दीवान सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान अमरपुरा (काछोला) निवासी परमेश्वर 20 पुत्र रामकिशोर बलाई के रूप में हुई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि परमेश्वर की दीमागी हालत कमजोर थी। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Next Story