शादी समारोह से लौट रहे दंपती व बेटे से मारपीट, गहने छीने, केस दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। बीलिया में आयोजित शादी समारोह से खाना खाकर अपने घर स्वरुपगंज लौट रहे दंपती व उनके बेटे के साथ दो कारों, बाइक व स्कूटी से आये लोगों ने मारपीट कर गहने छीन लिये। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुर थाना पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है।
पुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, स्वरुपगंज निवासी राकेश पुत्र मनोहर सुवालका ने पुर थाने में रिपोर्ट दी कि 23 अप्रैल की रात 9.40 बजे वह और परिजन बीलिया, पुर में आयोजित शादी समारोह में खाना खाकर बाइक्स से अपने गांव जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में आटूण व समेलिया चौराहे के बीच आरोपित ओमप्रकाश सुवालका, कमलेश सुवालका सहित अन्य लोग जो परिवादी व परिजनों से रंजिश रखते हैं, मारुती व किया कार, स्कूटी और बाइक से आये। इनके पास लाठियां व धारदार हथियार थे। इन लोगों ने परिवादी की बाइक को टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया और ओमप्रकाश ने स्कूटी राकेश पर चढ़ा दी। आरोपित कमलेश ने परिवादी की पत्नी पार्वती पर सरिये से से वार कर उसका पैर तोड़ दिया। उसके कान से सोने के टोप्स, गले से पट्टिया व परिवादी राकेश के गले से सोने की चेन लूट ली। पुत्र रियांश के साथ मारपीट की, जिससे उसे भी चोटें आई। पार्वती को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने राकेश की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
