चुनाव में लगी मोबाइल पार्टी ने पकड़ी शराब, एक गिरफ्तार

By - भीलवाड़ा हलचल |25 April 2024 8:07 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। लोकसभा चुनाव को लेकर लगी मोबाइल पार्टी ने हनुमान नगर थाना इलाके में शराब के 12 कटर््न के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपित शराब बैच रहा था।
हनुमान नगर पुलिस ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में लगी मोबाइल पार्टी इंचार्ज नजमूसाकिब ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को शराब बैचते पकड़ा। पुलिस ने शराब की 12 पेटी जब्त कर नंदकिशोर को गिरफ्तार कर लिया।
Next Story
