जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक दुष्यंत ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

भीलवाड़ा, । लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता तथा जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने गुरुवार को जिला मुख्यालय तथा माण्डल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
उन्होंने महिला आश्रम स्कूल, अधिशाषी अभियंता जल संसाधन कार्यालय, सेंट एंसलेम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडल, बाल विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय मांडल के महिला प्रबंधित मतदान केंद्र, आदर्श मतदान केंद्र तथा क्रिटिकल मतदान बूथ का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने मतदान दल कार्मिकों, महिला मतदान कार्मिकों से बातचीत कर उन्हे आवश्यक निर्देश प्रदान किए तथा शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए मतदान दल कार्मिकों की हौंसला अफजाई की। मतदान केंद्रों में मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी एएन सोमनाथ, उपखंड अधिकारी मनोज कुमार, विकास अधिकारी धनपत सिंह राव, तहसीलदार विपिन शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक मेधा गोयल, सेक्टर मजिस्ट्रेट कमलेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
