खेत से लकड़ी चोरी का आरोप लगाते हुये युवती को पीटा, बचाव में आये परिजनों से भी की मारपीट

भीलवाड़ा बीएचएन। आमली बारेठ (बालापुरा) गांव की एक युवती पर कुछ लोगों ने खेत से सूखी लकडिय़ां चुराने का आरोप लगाते हुये घर में घुसकर मारपीट की। इतना नहीं, आरोपितों ने बचाव में आये युवती के परिजनों को भी नहीं बख्शा और उनके साथ भी मारपीट कर दी। घटना को लेकर फूलियाकलां पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आमली बारेठ निवासी अनिता पुत्री मदनलाल रैगर ने थाने में रिपोर्ट दी कि सुबह साढ़े सात से आठ बजे वह और उसकी दादी शांति घर पर थी। इसी दौरान लादू पुत्र उदा, इसकी पत्नी शांति, रामकिशन पुत्र उदा, रोडी पत्नी रामकिशन, गोपाल पुत्र खाना, संपत्ति पत्नी गोपाल, रतन पुत्र गोकल रैगर लाठियों से लैस होकर अनिता के पिता के घर में घुस आये और उसके साथ मारपीट करने लगे। अनिता का बचाव करने उसकी दादी शांति आई तो लादू ने उस पर लट्ठ से वार किया, जिससे हाथ फ्रैक्चर हो गया। दादी-पौती चिल्लाई तो परिजन दीपक, अंकल सोकिंद ने बीच बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट करने लगे। शांति व उसके पति लादू रेगर ने जूठा आरोप लगाया कि अनिता खेत से सुखी लकडिय़ां चोरी करके ले आई है । अनिता को त्रिलोक व रतन दोनों जबर्दस्ती से घर के अंदर से घसीटते हुए रामदेव जी के मन्दिर के सामने लेके चले गए। सोगंध व शपथ खिलवाई व वही पर सभी व्यक्तियों ने अनिता के साथ मारपीट की। उसे हाथ पैर तोडऩे की धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Read MoreRead Less
Next Story