युवक पर लाठियों व कुल्हाड़ी से हमला, सिर फटा, बचाव में आई मां भी चोटिल, हत्या के प्रयास का केस दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के गोवटा गांव के एक युवक पर कुछ लोगों ने लाठियों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे युवक का सिर फट गया। वहीं बचाव में आई मां भी चोटिल हो गई। मांडलगढ़ पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया।

मांडलगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गोवटा निवासी नानी रैगर ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा सुरेश रैगर रात आठ बजे मकान के पास ही शादी में खाना खाने गया था। जहां भंवर पुत्र रतन रैगर, गोपाल रैगर, रमेश उर्फ पतलिया रैगर, रामचंद्र रैगर, काली पत्नी रामचंद्र रैगर बाली पुत्री रतन रैगर पत्नी राजू रैगर व राजू ने सुरेश को देखते ही गाली-गलौच करना शुरु कर दिया और धमकी दी। इसके चलते सुरेश जान बचाकर वहां से घर आ गया। कुछ देर बाद ये आरोपित लाठियां व कुल्हाड़ी लेकर घर आये और सुरेश पर हमला कर दिया। इससे सिर फट गया। बचाव करने पर परिवादिया पर भी लाठियों से वार किया, जिसे उसने हाथ पर झेला। इससे नानी के हाथ की अंगुलियां फ्रैक्चर हो गई। परिजनों व अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया। मां-बेटे को मांडलगढ़ अस्पताल से भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। सुरेश के सिर में 12 टांके लगे हैं। पुलिस ने नानी की रिपोर्ट पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Read MoreRead Less
Next Story