लाइन पर कार्य करते करंट लगने से लाइनमैन की मौत

X
By - भीलवाड़ा हलचल |26 April 2024 9:06 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। मांडल थाने के बांसाका का खेड़ा में बिजली लाइन पर कार्य करते समय करंट लगने से लाइनमैन की मौत हो गई। मृतक ठेकाकर्मी बताया गया है।
मांडल थाने के सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि भडाणीखेड़ा निवासी दुर्गालाल पुत्र माधु गुर्जर 25 अप्रैल की शाम छह बजे बांसा का खेड़ा आरजिया में शटडाउन लेकर लाइन पर कार्य कर रहा था। आरजिया जीएसएस से अचानक लाइन चालू होने से दुर्गालाल को करंट लगा। इसके चलते दुर्गालाल को एमजीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर मृतक के भाई नाथूलाल ने मांडल पुलिस को रिपोर्ट दी, जिसमें निगम की लापरवाही से हादसा होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।
Next Story
