सडक़ हादसे में घायल युवक ने उदयपुर में दम तोड़ा

By - भीलवाड़ा हलचल |26 April 2024 9:07 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। मांडल थाना इलाके में घटित सडक़ हादसे में घायल युवक ने उदयपुर के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मांडल थाने के सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि बराणा, आसींद निवासी रतन 24 पुत्र रमेश लुहार 5 अप्रैल को फैक्ट्री से काम खत्म कर घर जा रहा था। मांडल क्षेत्र में गौशाला के नजदीक रतन की बाइक को एक अन्य बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में रतन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया। परिजन उसे उदयपुर के निजी अस्पताल ले गये, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि परिजन शव को यहां लाये। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
Next Story
