आगूंचा माइंस के सिक्योरिटी गार्ड पर हमला, गाड़ी में की तोडफ़ोड़, तीन गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। आधी रात को आगूंचा माइंस के सिक्योरिटी गार्ड पर कुछ लोगों ने हमला कर गाडी में तोडफ़ोड़ कर दी। घटना को लेकर फूलियाकलां पुलिस ने केस दर्ज किया है। वहीं तीन आरेापितों को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

फूलियाकलां थाना प्रभारी देवराज सिंह ने बताया कि खोडमाल, ब्यावर निवासी गणपत सिंह पुत्र लालसिंह रावत अभी सिक्योरिटी गार्ड के रूप में आगूंचा माइंस में कार्यरत है। 26 अप्रैल की रात 2.45 बजे रावत, खेड़ा पलोला सिक्योरिटी चेकपोस्ट चेक करने जा रहा था। रास्ते में राजेंद्र पुत्र रामधन जाट व उसके चार अन्य साथियों ने गाड़ी रुकवा कर लाठी पत्थरों से हमला कर दिया । हमले में गणपत सिंह के हाथ में चोट आई। वहीं गाड़ी में भी काफी नुकसान हुआ है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के संबंध में राजेंद्र पुत्र रामधन जाट, सुरेंद्र पुत्र देवकरण जाट व रघुवीर पुत्र रंगलाल जाट को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

Next Story