बोलेरो कैंपर की टक्कर से युवक की मौत

X
By - भीलवाड़ा हलचल |29 April 2024 2:40 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के कनेछनकलां बाइपास चौराहे पर पैदल जाते युवक को बोलेरो कैंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई।
फूलियाकलां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, परसरामपुरा (आगूंचा) निवासी ओमप्रकाश पुत्र बद्रीलाल बैरवा ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका भाई रामस्वरुप, कनेछनकलां गांव से अपने घर खेड़ा कनेछनकलां पैदल ही जा रहा था। कनेछनकलां बाइपास चौराहे के पास पीछे से आई बोलेरो कैंपर ने रामस्वरुप को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बोलेरो को चालक भगा ले गया। रामस्वरुप को शाहपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ओमप्रकाश की रिपोर्ट पर बोलेरो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
Next Story
