सडक़ हादसे में युवक की मौत

By - भीलवाड़ा हलचल |30 April 2024 9:16 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। बिजौलियां थाना इलाके में घटित सडक़ हादसे में मंगलवार दोपहर बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
दीवान हरीसिंह ने बताया कि खेराडिय़ा निवासी महावीर 35 पुत्र खाना गुर्जर मंगलवार दोपहर बाइक से खेराडिय़ा से बांका गांव जा रहा था। बाांका के पास ही वाहन ने महावीर को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
Next Story
