बजरी परिवहन करती ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी, चालक फरार

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले की शक्करगढ़ थाना पुलिस ने बजरी परिवहन करती ट्रैक्टर-ट्रॉली को डिटेन किया है, जबकि चालक भागने में सफल रहा।

शक्करगढ़ थाना प्रभारी हेमराज मीणा ने बताया कि बुधवार को काबरी गांव में नाथूण रोड पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बजरी परिवहन करती मिली। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा किया। इसके चलते चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने बजरी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को डिटेन कर लिया। सूचना माइनिंग विभाग को दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Next Story