दलाल के मार्फत तय हुई शादी, जयपुर से युवती को ले आये, गंगापुर में उपजा विवाद तो पुलिस ने किया तीन को गिरफ्तार

दलाल के मार्फत तय हुई शादी, जयपुर से युवती को ले आये, गंगापुर में उपजा विवाद तो पुलिस ने किया तीन को गिरफ्तार
X

गंगापुर सुरेश शर्मा। जयपुर से एक लडक़ी को साथ ले जा रहे दो युवक व दो महिलाओं को गंगापुर के बाशिंदों ने बस स्टैंड पर पकडक़र धुनाई कर दी। युवकों को पुलिस शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें गुरुवार को संबंधित न्यायालय में पेश करने पर जमानत मिल गई।

पुलिस के अनुसार गंगापुर बस स्टैंड पर एक लडक़ी को दो युवक व दो महिलाएं अपने साथ ले जा रहे थे। इसकी भनक लगने पर गंगापुर कस्बेवासियों ने दोनों युवकों व नाबालिक को पकड़ लिया। दो महिलाएं भाग निकली। गंगापुर डीवाईएसपी रितेश कुमार भी मौके पर पहुंच। इस दौरान जुटी भीड़ ने पकड़े गये दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। गंगापुर पुलिस ने दोनों युवकों व लडक़ी को थाने ले गई। थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया कि आरोपित युवकों जयेश शर्मा, खुबी लाल व युवती डोली को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि जयेश और डोली की शादी होनी थी। ये शादी दलाल के मार्फत तय हुई थी। शादी को लेकर लिखा-पढ़ी भी हो चुकी थी। जयपुर से डोली को ये लोग गंगापुर ले आये, जहां किसी बात को लेकर इनके बीच विवाद खड़ा हो गया और ये आपस में झगड़ गये थे। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक गुजरात के हैं, जबकि युवती यूपी की है जो अभी जयपुर में रह रही है।

Next Story