पेट में गैस बनी और थम गई प्रौढ़ की सांसें, हृदयघात से मौत की आशंका

By - भीलवाड़ा हलचल |2 May 2024 8:39 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। एक प्रौढ़ पेट में गैस बनने के बाद फ्रेश होने गया, जिसकी वहीं मौत हो गई। घटना शाहपुरा थाने के ढिकोला के पास डूंगरी चौराहा क्षेत्र की बताई गई है।
एएसआई रामलाल ने बताया कि केकड़ी निवासी भागचंद 46 पुत्र काना माली, अपने एक साथी के साथ शाहपुरा इलाके में कार्यवश आया हुआ था। भागचंद को पेट में गैस बनने लगी। इसके चलते वह अपने साथी को पेट में गैस बनने की बात कहते हुये फ्रेश होने गया। भागचंद वहीं गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनेां को सौंप दिया। पुलिस ने भागचंद की मौत हृदयघात से होने की आशंका जताई है। वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आ पायेंगे।
Next Story
