ग्रेनाइट से भरा ट्रेलर जब्त, माइनिंग विभाग की कार्रवाई

By - भीलवाड़ा हलचल |2 May 2024 8:43 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। माइनिंग विभाग ने ग्रेनाइट से लदा ट्रेलर जब्त कर आसींद पुलिस को सौंप दिया।
दीवान श्रवणकुमार विश्नौई ने बताया कि माइनिंग विभाग ने आसींद से गुजर रहे हाइवे पर स्थित आमली खेड़ा के पास एक ट्रेलर को रोका। उसमें ग्रेनाइट था। माइनिंग टीम ने इस अवैध मानते हुये ट्रेलर को डिटेन कर आसींद पुलिस को सौंप दिया।
Next Story
