घर से उठाकर युवक को पहाड़ी पर ले गये, नशा करवाने के बाद की मारपीट, वीडियो बनाकर किया वायरल

भीलवाड़ा बीएचएन। काछोला के एक 22 वर्षीय युवक को दो युवक घर से उठाकर पहाड़ी पर ले गये और नशा करवाने के बाद गंभीर मारपीट ही नहीं की, बल्कि उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। इस घटना को लेकर पीडि़त ने काछोला थाने में शिकायत दी है।
काछोला निवासी मोहम्मद हुसैन 22 पुत्र रशीद मोहम्मद पिंजारा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में दशरथ माली, राकेश रैगर और विशाल धाकड़ को आरोपित बनाया है। मोहम्मद हुसैन ने रिपोर्ट में बताया कि उसके व आरोपितों के बीच आपस में रंजिश है। इसी के चलते दशरथ व राकेश 3 मई को शाम 5-6 बजे उसके घर पर बाइक लेकर आये। परिवादी मोहम्मद हुसैन को जबरन उसकी इच्छा के विरूद्ध बाइक पर बैठाकर जंगल मे सुन सान जगह पहाडी पर ले गये, जहां उसे जबरन नशा करवाकर मारपीट की। आरोप है कि राकेश ने अपने मोबाईल से आरोपित दशरथ द्वारा मारपीट करने का वीडियो बनाया तथा वीडियो कॉलिंग कर विशाल को भी दशरथ द्वारा मारपीट करना दिखाया । फिर तीनों ने मारपीट के बनाये वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस इस शिकायत की जांच कर रही है।
