अलवर के युवक को ट्रेन में सफर के दौरान चोर ले गये मोबाइल

By - भीलवाड़ा हलचल |5 May 2024 5:33 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। अलवर के एक युवक का अजमेर से उदयपुर की यात्रा के दौरान ट्रेन से चोर मोबाइल चुरा ले गये। जीआरपी थाने में पीडि़त ने केस दर्ज करवाया है।
जीआरपी सूत्रों के अनुसार, अलवर के गोविंदगढ़ थाने के न्याणा निवासी राजेश कुमार पुत्र अशोक शर्मा ट्रेन संख्या 09624 की जनरल बोगी में अजमेर से उदयपुर का सफर कर रहा था। उसने अपना मोबाइल को चार्जिंग पॉइंट पर लगा दिया।इसके बाद उसे नींद आ गई। भीलवाड़ा स्टेशन पर नींद खुली तो उसे मोबाइल नहीं मिला। जीआरपी ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
Next Story
