शादी में गये तीन युवकों पर लाठियों से हमला, हमलावर बोले- अभी तो ट्रेलर दिखाया है

शादी में गये तीन युवकों पर लाठियों से हमला, हमलावर बोले- अभी तो ट्रेलर दिखाया है
X

भीलवाड़ा बीएचएन। लाल का खेड़ा में शादी समारोह में गये तीन युवकों पर कुछ लोगों ने लाठियों से हमला कर दिया। हमले में एक युवक को गंभीर चोट आने से भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शक्करगढ़ पुलिस ने इस घटना को लेकर केस दर्ज किया है।

शक्करगढ़ पुलिस के अनुसार, लाल का खेड़ा निवासी सोनू कुमार पुत्र लादू बलाई, मनोज कुमार पुत्र रामदेव रैगर ने रिपोर्ट दी कि वे, अपने साथी रमेशचंद्र पुत्र दुर्गालाल नाई के साथ गांव में ही मदन लाल की शादी होने से वहां गये थे। अचानक भैंरूसिंह पुत्र शंभूसिंह राजपूत व इसके साथी शराब पीकर आये और मनोज को लात मारी। इसका परिवादी ने उलाहना दिया तो इन लोगो ंने कहा कि हमारे पास गैंग है । इसके बाद परिवादी वहां से होटल पर जाकर सो गए। रात 11 बजे ये लोग तलवार,लाठी व चाकू लेकर आये । आते ही मनोज कुमार, सोनू कुमार व रमेशचंद्र पर लाठी से वार किया, जिससे रमेशचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके चलते एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी। रमेश चंद्र को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपित की स्कूटी व टूटी लाठी कब्जे में ली। परिवादी का आरोप है कि भैरु सिंह ने जातिगत अपमानित करते हुये कहा तुम लोग मेरे से बच नही सकते हो । मेरे पास खुद की गैंग है । तुम को यकीन नही हो तो मेरी फेस बुक व इंस्ट्राग्राम अकाउण्ट चैक कर लेना । अगर तम लोगो ने पुलिस को सूचना देने की कोशिश की तो तुम को जान से मार दूंगा । अभी तो टे्रलर दिखाया है । पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story