खेत पर जहरीले जंतु के काटने से महिला की मौत

X
By - bhilwara halchal |7 May 2024 4:28 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मेछों का बाडिय़ा गांव की एक महिला की खेत पर जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई।
आसींद थाने के दीवान श्रवणकुमार विश्नौई ने बताया कि मैछों का बाडिय़ा, कटार निवासी शंभू सिंह रावणा राजपूत ने रिपोर्ट दी कि उसके भतीजे की पत्नी इंदिरा 39 पत्नी रामचंद्र रावणा राजपूत मंगलवार को खेत पर साफ सफाई करने गई । जहां उसको जहरीले जंतु ने काट लिया। इंदिरा ने घर आकर इसकी जानकारी दी। इसके बाद उसे आसींद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद इंदिरा का शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।
Next Story
