किशोरी से अपहरण और छेड़छाड़ मामले में आरोपित गिरफ्तार

X
By - bhilwara halchal |7 May 2024 8:36 PM IST
भीलवाड़ा। शाहपुरा जिले की कोटड़ी पुलिस ने एक किशोरी के अपहरण और छेड़छाड़ मामले में वांछित आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि एक किशोरी के अपहरण व छेड़छाड़ मामले में रलायता, फूलियाकलां निवासी कालूनाथ पुत्र लादूनाथ कालबेलिया फरार था। पुलिस अधीक्षक राजेश कावंट के आदेश व एएसपी चंचल मिश्रा और डीएसपी प्रमोद शर्मा के निकटतम सुपरविजन में फरार आरोपित की तलाश के लिए टीम गठित की। इस टीम ने अथक प्रयास कर आरोपित कालूनाथ कालबेलिया को गिरफ्तार कर लिया। टीम में थाना प्रभारी सिंह के साथ कांस्टेबल देवनारायण, हेमन्त,महेन्द्र सिह शामिल थे।
Next Story
