दो नाबालिग लड़कियां लापता, एक नकदी ले गई साथ

दो नाबालिग लड़कियां लापता, एक नकदी ले गई साथ
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले से दो नाबालिग लड़कियां लापता हो गई। एक लडक़ी घर से नकदी भी साथ ले गई। पुलिस ने दोनों प्रकरण दर्ज कर लापता की तलाश शुरु कर दी।

फूलियाकलंा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक महिला ने रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग पुत्री घर पर थी, जबकि वह मजदूरी करने चली गई। इसके बाद दोपहर एक बजे नाबालिग पुत्री घर से निकल गई। इसका पता परिवादिया को मजदूरी के बाद घर लौटने पर चला। घर में रखा बक्सा खुला था और उसमें से 10-15 हजार रुपये गायब थे। उसकी काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। इसी थाना सर्किल में ऐसी ही एक और घटना हुई। एक अन्य महिला ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री तीन मई को दोपहर तीन बजे खेत जाने की कहकर घर से निकली थी, जो शाम तक नहीं लौटी। उसकी संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। पुलिस ने दोनों परिवादिया की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story