बेटे के खुदकुशी करने के बाद पिता से मांगे रुपये, समाज से निकालने का सुनाया फरमान, केस दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। बेटे के जहर खाकर खुदकुशी करने के बाद उसके बुजुर्ग से कुछ लोगों ने रुपये की मांग कर जाति से बहिष्कृत करने का फरमान सुना दिया। घटना को लेकर पीडि़त बुजुर्ग ने सदर थाने में केस दर्ज करवाया है।
सदर थाना पुलिस के अनुसार, छापरी निवासी माधुलाल पुत्र भूकाराम प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि उसके बेटे बंशीलाल ने 20 फरवरी 2021 को सुसाइड कर लिया। इसके बाद कमलेश, हरपुर और गोपाल ने परिवादी के बेटे के मरने के बाद रुपए मांगे तो परिवादी ने बोला कि मेरे से लेनदेन नहीं है और मुझे पता नहीं है । इस पर तीनों ने उसे ज्यादा परेशान किया। इस पर वह सदर थाने में गया, जहां थाना प्रभारी ने तीनों को बुलाकर राजीनामा करवा दिया और उससे कहा कि अब कोई आपके मरे हुए बेटे का रुपए नहीं मांगेंगे । इसके बाद परिवादी की समाज की कोई मीटिंग हुई जिसमें उसे बुलाया और बोला कि तुम इनके रुपए दो नहीं तो तुमको समाज से बाहर कर देंगे। इस परिवादी ने बोला कि उसे रुपयों का पता नहीं है। उसे कोई रुपये नहीं दिये। इस पर लालाराम प्रजापत पुत्र लक्ष्मी नारायण प्रजापत निवासी भीलवाड़ा ने परिवादी से बोला कि तुम जात बाहर हो और गांव में किसी के घर पर नहीं जा सकते । परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसका पोता भीलवाड़ा काम करने दूसरे लडक़े के साथ जाता है । उस लडक़े ने भी उसे साथ ले जाने से मना कर दिया और बोलचाल बंद कर दी। वह लालाराम प्रजापत से मिला तो उसने कहा कि वापस समाज को एकत्रित करो और वापस आपको समाज मे ले लेंगे । दुबारा समाज को बुलाया। 25 जनवरी 24 को समाज एकत्रित हुई और परिवादी से 41000 रूपये ले लिये और रिश्तेदार से एक कागज लिखवाया उसे कागज में 651000 रूपये देने के लिए बोला । परिवादी के पावणा मुकेश पुत्र बालू व परिवादी के पुत्र के साडू मुला पुत्र माधलाल प्रजापत से इन्होंने हस्ताक्षर करवा लिये और बोले कि ये रुपए 3 महीने बाद लाके दो । उसके 3 महीने होने के बाद मुला के लडके रवि को फोन करके बोल रहा है कि तू छापरी आ, या रूपये ला के दे । मुकेश को लालाराम बोल रहा है कि तू जहां ईंट बनाता वहां से तुझे ले जाऊंगा या रुपए दे । इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। इन आरोपों की जांच दीवान गुड्डू सिंह कर रहे हैं।
