ऑपरेशन गरिमा के तहत कार्रवाई- दो लोग शांतिभंग में गिरफ्तार

X
By - bhilwara halchal |8 May 2024 8:12 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा पुलिस ने ऑपरेशन गरिमा के तहत कार्रवाई करते हुये दो लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
सहायक उप निरीक्षक पिंताबर ने बताया कि ऑपरेशन गरिमा के तहत आज उदयलाल व सांवरा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उदयलाल, शराब पीकर महिलाओं का पीछा करता है, जबकि सांवरा पर पत्नी से मारपीट करने का आरोप है।
Next Story
