आठ लोगों ने घर में घुसकर किया दंपती व बेटी पर हमला

X
By - bhilwara halchal |10 May 2024 2:59 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बड़लियास थाना इलाके में आठ लोगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। इसे लेकर पुलिस ने पीडि़त महिला की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बन का खेड़ा निवासी पुष्पा पत्नी किशनलाल जंगलिया ने रिपोर्ट दी कि प्रभु पुत्र लादूलाल जंगलिया सहित आठ लोग उसके मकान में घुस आये और पत्थर व लाठियों से मारपीट शुरु कर दी। इससे उसके मुहं पर चोट आई। उसकी पुत्री के सिर में चोट आई। पति का गला दबाकर आरोपितों ने उसे मारने का प्रयास किया और मारपीट की। पति के भी मुहं पर चोट आई। ये आरोपित, परिवादिया को उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
Next Story
