जोधपुर में पंजाब पुलिस के खिलाफ अपहरण और रुपए मांगने का मामला दर्ज

जोधपुर में पंजाब पुलिस के खिलाफ अपहरण और रुपए मांगने का मामला दर्ज
X
जोधपुर से अगवा कर लुधियाना में बनाया एनडीपीएस एक्ट का मामला

जोधपुर। जोधपुर मे पंजाब के 10 पुलिस कर्मियों पर में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में आरोपी को अफीम के साथ पकड़ा तो जोधपुर से था, लेकिन उसकी गिरफ्तारी लुधियाना से दिखाई गई है। जोधपुर में झंवर इलाके के भीखाराम की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर मनवीर के अपहरण और वसूली के साथ-साथ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भीखा राम ने शिकायत के साथ पुलिस को पूरे सबूत भी उपलब्ध कराए हैं। भीखाराम ने अपनी शिकायत में कहा कि उसका बेटा मनवीर कोचिंग के लिए जयपुर जाने की बात कह कर घर से निकला था। बाद में उसका मोबाइल बंद हो गया। इस पर पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दी गई। कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि मनवीर को पंजाब पुलिस ने लुधियाना पुलिस ने ड्रग तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से दो किलो अफीम भी बरामद दिखाई गई है। उसकी गिरफ्तारी लुधियाना में डाबा रोड से बताई गई।

मनवीर के परिजनों का आरोप था कि उनसे 15 लाख रुपए की फिरौती की भी मांग की गई। पंजाब पुलिस के साथ मनवीर कार से विभिन्न टोल नाकों से सीसीटीवी फुटेज में राजस्थान से होते हुए पंजाब जाते नजर आ रहा है। ऐसे में राजस्थान पुलिस ने माना कि पंजाब पुलिस ने मनवीर का जोधपुर से अपहरण किया था। ऐसे में जोधपुर पुलिस ने पंजाब पुलिस के एएसआई सुभेष सिंह, इंद्रजीत सिंह, मनिंदर सिंह, गुरपिंदर सिंह, सुखदीप सिंह, बसंत लाल, धनवंत सिंह, हरप्रीत कौर, सतनाम सिंह और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Tags

Next Story