हीट स्ट्रोक से पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत, एसएचओ सहित तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

हीट स्ट्रोक से पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत, एसएचओ सहित तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
X
परिजन ने यह लगाए आरोप

झुंझुनूं के मंड्रेला पुलिस थाने में दुष्कर्म के मामले में रिमांड पर चल रहे आरोपी की बुधवार को पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। पुलिस ने मौत का कारण हीट स्ट्रोक बताया था। लेकिन गुरुवार को मृतक के परिजन मंड्रेला पहुंचे। उन्होंने पुलिस पर आरोपी के साथ बुरी तरह से मारपीट करने आरोप लगाया और दोषियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करते हुए पोस्टमॉर्टम करवाने से मना कर दिया।कोटपुतली के बुचाहेडा के वार्ड नंबर 17 निवासी गौरव शर्मा (35) पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा को युवती से दुष्कर्म के मामले में 25 मई को गिरफ्तार किया गया था। वह पुलिस रिमांड पर चल रहा था, बुधवार को उसकी मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि गौरव के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज किया गया था।लड़की ने अपनी मर्जी से गौरव के साथ शादी की बात भी पुलिस के सामने कबूली थी। लेकिन बाद में किसी के दबाव में आकर उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया गया। पुलिस ने उसे जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। वह पांच दिन के रिमांड पर चल रहा था। इस दौरान थाने में उसके साथ बूरी तरह मारपीट की गई, इससे गौरव की मौत हो गई।

Tags

Next Story