नॉनवेल की दुकान पर बुलाकर की युवक से मारपीट, फिर बोला- पुलिस वाले मेरे मिलने वाले हैं, तू कुछ नहीं कर सकता

नॉनवेल की दुकान पर बुलाकर की युवक से मारपीट, फिर बोला- पुलिस वाले मेरे मिलने वाले हैं, तू कुछ नहीं कर सकता
X

भीलवाड़ा बीएचएन। तेज सिंह सर्किल पर नानवेज दुकान पर बुलाकर एक युवक से न केवल मारपीट की, बल्कि गाड़ी की चाबी भी छीन और धमकाया कि पुलिस वाले मेरे मिलने वाले हैं, तू कुछ नहीं कर सकता। पीडि़त ने इस संबंध में कोतवाली में रिपोर्ट दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कावांखेड़ा निवासी विनोद पुत्र रतनलाल मारु ने रिपोर्ट में बताया कि अनिल मीणा की तेज सिंह सर्किल पर नॉनवेज व दारू की अवैध दुकान है, वहां उसे खाना खाने बुलाया। खाने के बाद उसे बिल के नाम पर मारा। सिर व पैरों पर वार किया। बिल से ज्यादा पैसों की मांग की। गाडी की चॉबी छीन ली और यह बोला कि पुलिस वाले मेरे मिलने बाले है द्ध तु कुछ नही कर सकता । पीडि़त के सामने ही डायल 112 पर काल किया कि 112 न. की गाडी में कोन है । अभी मेरी होटल पर लफडा हो गया है । इसको मारना है ओर घर पर आके मारने की धमकी दी कि अगर तू थाने जायेगा तो और मार खायेगा। वीडियो बनाने पर पीडि़त का मोबाइल भी छीन लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story