पेड़ से लटका मिला युवक का शव

पेड़ से लटका मिला युवक का शव
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के जहाजपुर थाना इलाके में एक युवक का शव देर रात पेड़ से लटका मिला, जिसे बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

सब इंस्पेक्टर शंकर सिंह ने बताया कि बीती देर रात सरपंच पति ने फोन से सूचना दी कि एक युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जहाजपुर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया। सब इंस्पेक्टर सिंह ने बताया कि मान सिंह 40 सुबह बकरियां चराने गया था। शाम को बकरियां घर लौट आई, लेकिन मान सिंह नहीं लौटा। इसके बाद रात को परिजन मानसिंह की तलाश करते हुये जंगल में गये, वहां मान सिंह का शव एक पेड़ से लटका मिला। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।

Next Story