इंदौर जयपुर ट्रेन में रेलवे इंजीनियर का शव मिला

इंदौर जयपुर ट्रेन में रेलवे इंजीनियर का शव मिला
X

इंदौर जयपुर से इंदौर पहुंचे कर रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में रेलवे इंजीनियर का शव मिला। उनकी मौत की वजह साफ नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, ताकि मौत का कारण पता चल सके।सुबह रेलवे सफाई कर्मचारी कोच में गया तो जयपुर निवासी रेलवे इंजीनियर रहीमुद्दीन पिता निजामुदीन अचेत अवस्था में मिले। वे इंदौर जयपुर ट्रेन में एसी कोच के प्रभारी थे। कर्मचारी उन्हे एमवाय अस्पताल लेकर गए। डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। कर्मचारियों ने उनके परिजनों को भी जानकारी दे दी। मौत किस वजह से हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। आशंका है कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हुई है। इंजीनियर को दिल की बीमारी भी थी।

Next Story