सुखाडिया सर्कल पर नशेड़ियों ने फूंक दी केबिन,दहशत

भीलवाड़ा। शहर में नशेड़ियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं होने से इनकी संख्या के साथ ही अपराध भी बढ़ने लगे हैं। ऐसे ही नशेड़ियों ने शहर के सुखाडिया सर्कल स्थित एक केबिन को फूंक दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले लोगों में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार गायत्री नगर निवासी लादू लाल खारोल सुखाडिया सर्कल पर पानी पुरी और फास्ट फूड का ठेला लगाता है। गुरुवार रात 11:30 बजे लादू लाल ठेला बंद कर सामान को ठेले के पीछे रखी अपनी केबिन में रखकर घर चला गया। लादू लाल के जाने के 20 मिनट बाद ही एक टैक्सी चालक ने उसे फोन करके केबिन में आग लगने की सूचना दी।
टैक्सी चालक जो वही टैक्सी में सो रहा था उसने एक व्यक्ति को भागते हुए भी देखे जाने की बात कही। सूचना पर लादू लाल मौके पर पहुंचा और दमकल विभाग को सूचित किया।
मौके पर पहुंची दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। लादू लाल का कहना है कि सुखाडिया सर्कल पर ही 8-10 महीने पहले इसी तरह एक करने के दिन को भी आग लगा दी गई थी। लादू लाल ने बताया कि इस क्षेत्र में गांजा पीने वाले नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है।
पास ही स्थित शिव मंदिर पर आने वाली महिलाएं भी इन नशेड़ियों से काफी परेशान है। सर्किल पर कैमरा नहीं लगा होने से पुलिस भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है। खारोल ने इस घटना को लेकर सुभाष नगर थाने में रिपोर्ट दी।
