दंपत्ति आया भीलवाड़ा राखी मनाने: चित्तौड़ में सुने मकान के ताले तोड़करले तोडकर लाखों के आभूषण चोरी

भीलवाड़ा/ चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ का रहने वाला एक दंपत्ति राखी मनाने भीलवाड़ा आया हुआ था पीछे से अज्ञातचोरों मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए केआभूषण चुरा ले गए।

एकलिंगपुरा कॉलोनी निवासी राजेंद्र जैन (62) अपनी पत्नी प्रभा जैन (56) के साथ अपने ससुराल राखी का पर्व मनाने भीलवाड़ा गए थे। दंपती रविवार को ही चित्तौड़गढ़ से भीलवाड़ा चले गए थे। उनका बेटा शोभित जैन पहले से ही उड़ीसा में अपने काम के सिलसिले में गया हुआ था।इसके अलावा बहू पायल भी 20 दिन पहले ही अपने मायके भीलवाड़ा गई हुई थी। इसी बीच अज्ञात चोर सूने मकान में घुस गए और चोरी कर ली। किसी को शक न हो इसीलिए चोर मेन गेट का ताला ना तोड़कर कूद कर अंदर आए। अंदर दरवाजे पर लगे तालों को तोड़ दिया और घर के अंदर घुसे।


Next Story