पत्नी को जुए में हार और फिर...


रामपुर- रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अक्षीक्षक से इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसके पति को जुआ खेलने की लत है. वो 12 बीघा जमीन और उसके जेवर तक बेच चुका है. इतना ही नहीं उसने मुझे भी दांव पर लगा दिया. इसके अलावा महिला ने बताया कि वो तीन बच्चों की मां है और अपने भविष्य को लेकर परेशान है. पति मारपीट के साथ दोस्तों से उसकी इज्जत से खिलवाड़ करवाता है और उनसे संबंध बनाने का दबाव डालता है. जब उसकी बात का विरोध करती हूं तो वो मारपीट करता है. जिसकी शिकायत वो थाने में दर्ज करा चुकी है.पीड़ित महिला ने बताया कि उसका शादी साल 2013 में हुई थी. ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसे काफी प्रताड़ित किया था. पति को शुरू से ही जुआ खेलने की लत थी. जिसके कारण वो अब तक 12 बीघा जमीन और उसके सारे जेवर हार चुके हैं. मुझे भी दांव पर लगा दिया और हार गए. इसके बाद दोस्तों से संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा. इस घटना पर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बताया कि एक महिला आई थी, जिसके द्वारा बताया गया कि उसका पति अत्याचार करता है और खेत, जेवर भी बेच दिए. उसे जुआ खेलने की लत है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है और निष्पक्ष रूप से विवेचना की जाएगी. दोषी पाए जाने के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Next Story