पति का कत्ल:: पत्नी ने पैर पकड़े थे... प्रेमी ने तकिये से मुंह दबाया

पत्नी ने पैर पकड़े थे... प्रेमी ने तकिये से मुंह दबाया
X

हरियाणा के फरीदाबाद जिले के एसजीएम नगर इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त विजय (40) के रूप में हुई है। वारदात के बाद से विजय की पत्नी अपने प्रेमी संग फरार है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

बातचीत के दौरान विजय की बच्चियों ने बताया है कि उसकी मां ने पिता के पैर पकड़े थे और अंकल तकिया मुंह पर रखकर उस पर बैठ गए। पुलिस आशंका जता रही है कि पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर विजय की हत्या की है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। इनकी तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।cr

पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला विजय परिवार के साथ एनआईटी-4 में बनी झुग्गी में परिवार के साथ रहता था। इसके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चियां हैं। विजय एरिया के सुलभ शौचालय में काम करता था। रविवार देर रात को पुलिस को खबर मिली कि विजय की मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर मृतक की बच्चियां मिली। उन्होंने बताया कि मम्मी ने अंकल के साथ मिलकर पापा को मारा है। फौरन क्राइम टीम के अलावा एफएसएल को मौके पर बुला लिया गया। मौके से साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने तकिया कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि तीन साल पहले ही विजय परिवार के साथ गांव से फरीदाबाद आया था। यहां उसने छोटा-मोटा काम शुरू किया। इस बीच उसकी पत्नी की एक युवक से दोस्ती हो गई। विजय को जब इसका पता चला तो उसने विरोध किया। आशंका है कि इसी वजह से उसकी हत्या की गई है।

Next Story