अस्पताल में कत्ल,: नर्सिंग छात्रा का गला काटकर मर्डर, तमाशाबीन बने रहे लोग
By - भारत हलचल |1 July 2025 1:23 PM IST
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में ट्रेनी नर्स के साथ हुई सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। 18 साल की संध्या चौधरी की अस्पताल में ही गला रेतकर हत्या कर दी गई। संध्या ने मौके पर दम तोड़ दिया। संध्या की मौत के बाद अस्पताल के सामने हंगामा खड़ा हो गया है।
पुलिस ने संध्या की हत्या करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 22 साल के अभिषेक कोष्ठी के रूप में हुई है। अभिषेक ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
यह घटना 27 जून की दोपहर लगभग 3 बजे की है। संध्या नरसिंहपुर के जिल अस्पताल में नर्स की ट्रेनिंग ले रही थी। वारदात के दौरान संध्या कुर्सी पर बैठी थी, तभी एक सिरफिरा आशिक धड़धड़ाते हुए अस्पताल में घुसा और संध्या के साथ मारपीट करने लगा।
Next Story


