ऐसे हो रही हे भरोसे में भीलवाड़ा में लाखों की कपड़ा चोरी

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा का कपड़ा बाजार पिछले कुछ सालो से मंदी की बजाय चोरी और धोखाधड़ी की घटनाओं से बुरी तरह प्रभावित है। कपड़ा व्यापारियो द्वारा दर्ज कराये गये हजारो चैक रिटर्न के मुकदमे विभिन्न न्यायालयो मे लंबित पडे है। वही पिछले कुछ सालो से कपड़ा व्यापारियो के विश्वासपात्र कर्मचारी ही लाखो रूपयो का खुर्दबुर्द कर चुना लगा रहे है। हाल ही में दिनो सामने आए एक मामले में प्रतिष्ठित कपड़ा निर्माता फर्म श्री सुखदेव सिंथेटिक्स के निदेशक चैनाराम चोधरी को उनके ही विश्वासपात्र कर्मचारी ने लाखों रुपये के कपड़े को खुर्द-बुर्द कर उन्हें नुकसान पहुंचाया है। चोधरी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट मे बताया गया कि उनका विश्वासपात्र कर्मचारी धर्माराम गोदारा, जो कि पूर्व में कंपनी में कई वर्षों से कार्यरत था, ने योजनाबद्ध तरीके से कपड़े की गाठोें का गबन कर अन्य माध्यमों से अन्यत्र को बेच दिया उसके इस कार्य मे एक लोडिंग टेम्पो के चालक शैतान नाथ ने भी सहयोग दिया। इन दोनो के बीच लाखो रूपये के चोरी के कपड़े का लेन-देन फोन पे के माध्यम से हुआ। फर्म श्री सुखदेव सिंथेटिक्स के निदेशक चैनाराम चोधरी ने बताया कि दोनो आरोपियो के बीच कपडे को चोरी से लेकर अन्यत्र को बेचने तक की बातचीत का आॅडियो उपलब्ध है। पुलिस अगर मामले की तह तक जाकर जांच करे तो कई बड़े अन्य व्यापारियो के साथ हो रहे चोरी के मामले खुलने की संभावना है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
