चलते ट्रक के टायरों में लगी आग , चालक ने कुद कर बचाई जान

X
By - भारत हलचल |27 July 2025 4:49 PM IST
भीलवाड़ा हलचल जिले के गुलाबपुरा कश्मीर से लगते हुए अजमेर भीलवाड़ा हाइव पर बिजयनगर कस्बे में 27 मिल नेशनल हाईवे की पुलिया पर रविवार सुबह करीब छह बजे ट्रेलर में अचानक आग लग गई। सूचना के बाद दमकल व पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
बिजयनगर थाना प्रभारी करणसिंह खंगारोत ने बताया-हाईवे पर चलते हुए ट्रेलर पर सुबह टायरों में आग लग गई। ड्राइवर ने ट्रेलर को पुलिया पर रोका और नीचे उतर आया। सूचना पर पुलिस व दमकल मौके पर पहुंची। टायरों में लगी आग पर काबू पाया। कोई जन हानि नहीं हुई। आग के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Next Story
