युवती ने चिकित्सक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया

By - भारत हलचल |26 Aug 2025 12:40 PM IST
भीलवाड़ा (हलचल)। शहर के एक निजी अस्पताल के चिकित्सक पर कार्यरत महिला कर्मचारी से कार में छेड़छाड़ करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने सुभाष नगर थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को अस्पताल के डाक्टर ने काम के बहाने महिला कर्मचारी को घर से बुलाया और अपनी कार में बैठाकर च ले गया। रास्ते में आरोप है कि डॉक्टर ने महिला से छेड़छाड़ ओर बलात्कार का प्रयास किया।
घटना के बाद पीड़िता थाने में जाकर शिकायत दी। पुलिस ने चिकित्सक के खिलाफ पोक्सो अधिनियम व छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जाएगी।
Next Story
