पूर्व सरपंच की कुल्हाड़ी से हत्या, भतीजा फरार

पूर्व सरपंच की कुल्हाड़ी से हत्या, भतीजा फरार
X

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के धीरदेसर चोटियान गांव में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां गांव के **पूर्व सरपंच मेघराज चोटिया (70)** की घर में ही कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। हत्या का शक उनके ही भतीजे बलबीर पर जताया जा रहा है, जो घटना के बाद से फरार है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात मेघराज और बलबीर के बीच पुरानी दुकान को लेकर विवाद बढ़ गया। गहमागहमी इतनी बढ़ी कि बलबीर ने कथित रूप से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उस समय घर में मेघराज और उनकी पत्नी ही मौजूद थे। कुछ ही देर बाद मेघराज का लहूलुहान शव घर में मिला। परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

फरार भतीजे की तलाश में पुलिस

घटना के बाद से ही बलबीर फरार है। श्रीडूंगरगढ़ सीओ निकेत पारीक ने बताया कि पुलिस टीमों ने कई जगह दबिश दी, लेकिन आरोपी अभी तक हाथ नहीं आया है। **प्रथम दृष्टया हत्या का शक उसी पर है।**

पुराना विवाद था पृष्ठभूमि में

गांव के लोगों के मुताबिक, दुकान को लेकर दोनों पक्षों में पिछले लंबे समय से विवाद चल रहा था। वर्ष 2005 से 2010 तक सरपंच रहे मेघराज चोटिया का परिवार और भतीजा बलबीर अक्सर इस विवाद को लेकर आमने-सामने आते रहे। कुछ दिन पहले ग्रामीणों की मध्यस्थता से समझौता भी हुआ था, लेकिन बलबीर इससे नाखुश था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बलबीर ने उसी नाराजगी के चलते गुरुवार रात यह कदम उठाया।

गांव में दहशत और आक्रोश

घटना से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि एक छोटे से दुकान विवाद ने पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जाएगा।

फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वारदात को लेकर रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।


Next Story