पति नपुंसक और ससुर करते हैं सेक्स की मांग... चाय देने गई नवविवाहिता से अश्लील हरकतें

पति नपुंसक और ससुर करते हैं सेक्स की मांग... चाय देने गई नवविवाहिता से अश्लील हरकतें
X

मैनपुरी। आठ माह पहले हुई शादी के बाद एक नवविवाहिता को तब बड़ा झटका लगा जब उसे पता चला कि उसका पति शारीरिक रूप से अक्षम है। जब उसने यह बात ससुरालियों से कही तो ससुर ने उसके साथ संबंध बनाने का दबाव डालना शुरू कर दिया। मना करने पर विवाहिता को बंधक बनाकर सास ने प्रताड़ित किया। मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है।

ससुराल पहुंची तो पति ने बनाई दूरी

नगर के एक मोहल्ला निवासी विधवा महिला ने सोमवार को एसपी के निर्देश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, उनकी पुत्री की शादी एक मार्च 2025 को एटा जिले के थाना जैथरा क्षेत्र निवासी युवक से हुई थी। विवाहिता जब ससुराल पहुंची तो पति ने उससे दूरी बनाए रखी। पहली बिदाई के बाद दोबारा ससुराल पहुंचने पर भी हालात नहीं बदले। जब पुत्री ने कारण पूछा तो पति ने बीमारी का बहाना बना दिया।

पति की अक्षमता का पता चलने पर उजड़ा वैवाहिक जीवन

कुछ दिनों बाद विवाहिता को पता चला कि उसका पति शारीरिक रूप से अक्षम है। इस बात की जानकारी ससुराल में दी तो ससुर ने उससे कहा कि परेशान न हो, उसके (ससुर) साथ संबंध बनाकर रहो। सास ने भी ससुर का साथ दिया। जब पीड़िता ने अपने परिजनों को यह बताया तो ससुराल पक्ष ने 25 लाख रुपये की मांग रख दी। रकम न देने पर उत्पीड़न बढ़ गया।

चाय देने गई तो की अश्लील हरकत

28 अप्रैल को विवाहिता जब ससुर को चाय देने गई तो उसने अश्लील हरकतें करते हुए जबरन संबंध बनाने की कोशिश की। विरोध करने पर विवाहिता को कमरे में बंद कर दिया गया। सास और ससुर ने मिलकर उसे प्रताड़ित किया।

पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, जांच शुरू

पीड़िता ने पहले जैथरा थाने में शिकायत की, लेकिन सुनवाई न होने पर एसपी से गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की जा रही है।

ससुर को चाय देने पहुंची तो अश्लील हरकतें करने लगे

इसके बाद 28 अप्रैल को पुत्री जब चाय देने गई तो ससुर अश्लील हरकतें करते हुए संबंध बनाने का दबाव बनाने लगे। पुत्री के मना करने पर उसे बंधक बनाकर रखा गया। ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित करने की जब सारी हदें पार हो गईं तो उन्होंने जैथरा थाने में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता ने पुत्री के ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।

Next Story