मार्बल की मूर्तियों में छिपाकर स्मैक की तस्करी, जयपुर में दो तस्कर गिरफ्तार

मार्बल की मूर्तियों में छिपाकर स्मैक की तस्करी, जयपुर में दो तस्कर गिरफ्तार
X


जयपुर। राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया है जो भारत से अमेरिका मादक पदार्थ भेजता था।

तस्कर अजय सिंह शेखावत मार्बल की मूर्तियों में मादक पदार्थ छिपाकर अमेरिका भेजता था। दिल्ली पुलिस उसे पिछले तीन साल से ढूंढ रही थी। शुक्रवार को जयपुर के विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में उसे गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया।

एजीटीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि अजय शेखावत राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला का निवासी है। दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एजीटीएफ को सूचना मिली कि अजय अपने विद्याधर नगर स्थित घर में छिपा है, जिसके बाद दबिश देकर उसे पकड़ लिया गया।

जानकारी के अनुसार अजय और उसके साथी सीकर जिले के पलसाना क्षेत्र में मार्बल की मूर्तियों में मादक पदार्थ छिपाते थे। इन्हें पहले दिल्ली भेजा जाता और फिर वहां से अमेरिका के लिए कूरियर किया जाता था।

यह गिरफ्तारी नारकोटिक्स ब्यूरो दिल्ली जोनल यूनिट की 13 जुलाई 2022 की कार्रवाई से संबंधित है। उस समय एक कूरियर कंपनी में संदिग्ध पार्सल की जांच के दौरान खोखले ग्रेनाइट मार्बल लैंप में 13,770 अल्प्राजेलम गोलियां बरामद हुई थीं। जांच में यह सामने आया कि अजय इस तस्करी का मुख्य सूत्रधार है।

इस कार्रवाई से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थ तस्करी के गिरोह को बड़ा झटका लगा है।

Next Story