कोटपूतली के युवक की रेवाड़ी में गोली मारकर हत्या, सरपंच और दो साथियों पर मामला

हरियाणा के रेवाड़ी में कोटपूतली-बहरोड़ का बानसूर निवासी महेश गुर्जर (35) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, महेश सवा महीने पहले ही रेवाड़ी गया था। हत्या के पीछे सरपंच और उसके दो साथियों का हाथ बताया जा रहा है।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंगलवार सुबह महेश की तीनों आरोपियों से कहासुनी हुई थी। देर रात आरोपियों ने बाइक पर होटल पहुंचकर पहले होटल के बाहर फायरिंग की, इसके बाद महेश को पकड़कर उसके सीने में गोली मार दी। घायल युवक को होटल मालिक और अन्य कर्मचारियों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, महेश को सीने के बाईं तरफ एक गोली लगी थी। घटना के समय वह मोबाइल पर बात कर रहा था। रेवाड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।परिवार के अनुसार, महेश पहले काकोड़िया-पटौदी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करता था और आलनपुर (अलवर) में अपनी बहन संतोष के पास रहता था। तीन महीने पहले वह बबेरा गांव आया और उसी समय अपनी बहन से मिलने गया। परिवार को घटना की जानकारी पुलिस की कॉल के माध्यम से बुधवार सुबह 11 बजे मिली।
