होटल में युवक ने फांसी लगाकर दी जान एक्स वाइफ मौजूद थी कमरे में

होटल में युवक ने फांसी लगाकर दी जान एक्स वाइफ मौजूद थी कमरे में
X


अजमेर के गंज थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में बुधवार रात एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। एफएसएल टीम ने कमरे से सबूत एकत्र किए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

गंज थाना प्रभारी महावीर सिंह के अनुसार मृतक की पहचान आदर्श नगर निवासी सौरभ गंगवार उम्र चौबीस वर्ष पुत्र रामरक्षपाल के रूप में हुई। सौरभ अपनी पूर्व पत्नी लक्षिता के साथ तीस नवंबर को होटल में रुका था। देर रात कमरे से लड़की के रोने की आवाज सुनाई दी तो होटल स्टाफ मौके पर पहुंचा और दरवाजा खुलवाया। अंदर युवक फंदे से लटका मिला जबकि उसकी एक्स वाइफ रोती हुई मिली।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में महिला ने बताया कि वह बाथरूम में गई हुई थी और इसी दौरान सौरभ ने फांसी लगा ली। सुसाइड के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Tags

Next Story