बंटी बबली स्टाइल: रील स्टार निकली चोरनी! बस में करती हाथ साफ, बॉयफ्रेंड के साथ गिरफ्तार

रील स्टार निकली चोरनी! बस में करती हाथ साफ, बॉयफ्रेंड के साथ गिरफ्तार
X

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सोशल मीडिया की चमक दमक पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां की जिला पुलिस ने बस में सफर करने वाली महिलाओं के पर्स उड़ा कर झटपट कमाई करने वाले एक प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि आरोपों में फंसी युवती कोई आम लड़की नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर चर्चित रील स्टार कोमल काले है जिसके पचास हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं।कोमल काले अहिल्यानगर की रहने वाली है जबकि उसका प्रेमी सुजित चौधरी शेवगाव से आता है। दोनों मिलकर एक बंटी बबली की तर्ज पर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोमल पाथर्डी बस स्टैंड पर किसी वारदात की तैयारी में पहुंचने वाली है। इस जानकारी के बाद अपराध शाखा की टीम ने पुलिस निरीक्षक किरणकुमार के नेतृत्व में वहां जाल बिछाया और मौके से कोमल को हिरासत में ले लिया।पूछताछ में कोमल ने खुलासा किया कि चोरी का सामान उसके प्रेमी सुजित तक पहुंचाया जाता था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुजित को भी शेवगाव से पकड़ लिया। दोनों की निशानदेही पर नौ लाख पैंतीस हजार रुपये से ज्यादा का चोरी का माल बरामद किया गया है। जिसमें छह दशमलव पांच तोला सोना, डेढ़ लाख से अधिक कीमत वाला आईफोन सत्रह प्रो मैक्स और नकदी शामिल है।पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस जोड़ी ने कितनी वारदातों को अंजाम दिया और चोरी का नेटवर्क कितना बड़ा है। .


Tags

Next Story