हड्डियां तोड़कर नीले सूटकेस में डाला महिला का शव, मेरठ मर्डर केस से भी खौफनाक हत्याकांड

हड्डियां तोड़कर नीले सूटकेस में डाला महिला का शव, मेरठ मर्डर केस से भी खौफनाक हत्याकांड
X


कैथल। गांव सिल्लाखेड़ा रोड पर ड्रेन के अंदर नीले रंग के सूटकेस में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने गांव सिल्लाखेड़ा निवासी किसान गुरपेज सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या और शव को खुर्दबुर्द करने का मामला दर्ज कर लिया है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। शव को छोटे सूटकेस में पैक करने के लिए उसकी हड्डियां तोड़ी गई थीं। पुलिस को सूटकेस नया मिला है, जिस पर अभी पन्नी भी लगी हुई थी। सूटकेस के पास ही एक बैग में दो लेडीज सूट भी मिले हैं, जिनके रैपर पर करनाल जिले के असंध क्षेत्र की एक दुकान का पता लिखा हुआ है।

गुरपेज सिंह ने पुलिस को बताया कि इसी रास्ते पर उनके खेत हैं और वे अक्सर बाइक से यहां से गुजरते हैं। सोमवार को उन्हें नाले में पड़ा एक सूटकेस दिखाई दिया, जिसे उन्होंने पुराना समझकर नजरअंदाज कर दिया। मंगलवार को दोबारा देखने पर सूटकेस की चेन खुली मिली और उसमें से महिला के हाथ पैर बाहर निकले हुए थे। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

स्थानीय लोगों ने भी बताया कि उन्होंने एक दिन पहले सूटकेस देखा था, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा कि इसके अंदर शव हो सकता है। पुलिस का मानना है कि ड्रेन में पानी जाने से सूटकेस की चेन खुल गई, जिससे शव का हिस्सा बाहर नजर आने लगा और मामले का खुलासा हुआ।

पुलिस के अनुसार महिला की हत्या करीब दो दिन पहले की गई है। शव के गले पर दबाव के निशान मिले हैं और नाक से खून के धब्बे भी दिखाई दिए हैं। महिला की लंबाई करीब पांच फीट से अधिक बताई जा रही है, जबकि उसे लगभग दो फीट के सूटकेस में रखा गया था। इसके लिए शरीर को जबरन मोड़कर और हड्डियां तोड़कर पैक किया गया।

फिलहाल पुलिस मृतका की पहचान कलाई पर बने टैटू और पास में मिले कपड़ों के आधार पर करने का प्रयास कर रही है। असंध क्षेत्र में भी दुकानों से जानकारी जुटाई जा रही है। शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को कराया जाएगा, जिसके बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

Next Story