प्रतापनगर थाना पुलिस ने एमडी तस्करी का भंडाफोड़ किया, दो युवक गिरफ्तार

भीलवाड़ा हलचल। प्रतापनगर थाना पुलिस ने गुरुवार को नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ एमडी के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई टैक्सटाइल कॉलेज के पास पांसल चौराहा क्षेत्र में नियमित गश्त के दौरान की गई।
पुलिस के अनुसार गश्त के समय दो युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते नजर आए। जैसे ही उन्होंने पुलिस वाहन को देखा, दोनों मौके से भागने लगे। पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान टोंक जिले के घाड़ थाना क्षेत्र के केदारा निवासी हाल लेबर कॉलोनी प्रतापनगर निवासी बलवंत सिंह और चित्तौड़गढ़ जिले के साड़ास थाना क्षेत्र के फलौदी निवासी निर्मल सिंह के रूप में बताई।
तलाशी के दौरान बलवंत सिंह के पास से 3.89 ग्राम और निर्मल सिंह के पास से 4.67 ग्राम एमडी बरामद की गई। इस तरह कुल 8.56 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया। पुलिस का कहना है कि बरामद एमडी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक लाख रुपए आंकी गई है।
प्रतापनगर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह मादक पदार्थ कहां से लाया गया था और इसके पीछे किसी बड़े नेटवर्क का हाथ है या नहीं।
