फर्जी साधु बनकर महिलाओं को लूटने वाले दो शातिर गिरफ्तार, कई वारदातें कबूलीं

फर्जी साधु बनकर महिलाओं को लूटने वाले दो शातिर गिरफ्तार, कई वारदातें कबूलीं
X


चूरू .जिले में पुलिस ने साधु के भेष में महिलाओं और बुजुर्गों से लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। दोनों आरोपी पिछले छह महीनों से चूरू और हनुमानगढ़ जिलों में लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधियों के खिलाफ हरियाणा में भी कई मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजवीर नाथ उम्र 33 वर्ष पुत्र रघुवीर उर्फ रूघवीर निवासी कान्होरा थाना रोहड़ी जिला रेवाड़ी तथा दीवान उर्फ सुनील उम्र 22 वर्ष पुत्र राजूनाथ निवासी वार्ड नंबर 17 दिनोद थाना सदर भिवानी हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी साधु का भेष बनाकर लोगों को धार्मिक स्थलों का रास्ता पूछते थे और मौका मिलते ही गहने छीनकर कार से फरार हो जाते थे। पूछताछ में इन्होंने चूरू जिले के सिधमुख, राजगढ़ और हमीरवास तथा हनुमानगढ़ जिले के भादरा और भिरानी क्षेत्रों में कई लूट की घटनाएं कबूल की हैं।

एसपी यादव ने बताया कि 29 जनवरी को हमीरवास थाना क्षेत्र में हुई एक वारदात के आधार पर इनकी पहचान हुई। हमीरवास बड़ा गांव की रहने वाली विमला जाट और विमला मेघवाल खेत से लौटते समय आच्छापुर बस स्टैंड के पास पहुंची थीं। इसी दौरान सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट कार में आए दो लोगों ने खाटू श्याम जाने का रास्ता पूछा और बातचीत के दौरान छीना झपटी शुरू कर दी। विमला जाट के गले से सोने की पतरी और कानों की बालियां छीन ली गईं, जबकि दूसरी महिला के साथ भी हाथापाई की गई।

इसी बीच विमला जाट का बेटा सोमवीर और संदीप ट्रैक्टर लेकर मौके पर पहुंच गए, जिन्हें देखकर आरोपी भाग निकले। भागते समय दीवान का आधार कार्ड मौके पर गिर गया और कार का नंबर भी नोट कर लिया गया। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर हमीरवास थाना प्रभारी रायसिंह और सिधमुख थाना प्रभारी इमरान की टीम ने पीछा कर कार सहित दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। जांच में सामने आया कि वाहन पर लगी नंबर प्लेट फर्जी थी और असली नंबर तथा मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी आमतौर पर अकेली महिलाओं या बुजुर्गों को निशाना बनाते थे और पहचान छिपाने के लिए फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते थे। उनसे पूछताछ जारी है और संभावना है कि अन्य मामलों का भी खुलासा होगा।

भिरानी थाना क्षेत्र में भी इन आरोपियों ने 27 जनवरी को गांव शेरडा में एक बुजुर्ग महिला से लूट की थी। पीड़ित के बेटे बलवान सिंह जाट की रिपोर्ट के अनुसार साधु भेषधारी व्यक्ति और उसका साथी गोगामेड़ी जाने का रास्ता पूछते हुए आए और छीना झपटी कर कानों की बालियां लेकर फरार हो गए। गांव के राजेंद्र जाट ने आरोपियों को पहचान लिया था। यह मामला बाद में दर्ज हुआ जब दोनों को हमीरवास प्रकरण में गिरफ्तार किया जा चुका था।

भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - [[email protected]](mailto:[email protected]) व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा 7737741455

Next Story